IND vs BAN 1st Test Day 1 Highlights: चेन्नई। टॉप ऑर्डर के ढह जाने के बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने संघर्ष किया और पहले दिन का खेल ख़त्म हों तक टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। इस स्कोर में सबसे बड़ा योगदान भारत के टॉप ऑलराउंडर आर आश्विन का रहा। उन्होंने संकट के समय संभलकर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर आगे बढ़ाते हुए शानदार शतक भी जड़ा। फ़िलहाल अश्विन 102 रनों पर नाबाद है। दूसरे छोर से उसका साथ दे रहे है रविंद्र जडेजा। जडेजा दिन के आखिर तक 86 रन के निजी स्कोर पर टिके हुए है। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट लिए रिकॉर्ड 195 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं।
वही बात करें बांग्लादेश की तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी नकारने का उनका फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। चेन्नई के नम पिच पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत के दिग्गज बल्लेबाजों को जमकर छकाया और रोहित, गिल और कोहली को सस्ते में आउट कर वापस पैवेलियन भेजा। पंत के तौर पर उन्होंने अपना चौथा विकेट हासिल किया। हसन के 4 विकेट के अलावा बांग्लादेश की तरफ से नाहिद राणा और मेहंदी हसन ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।
IND vs BAN 1st Test Highlights बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 19 सितम्बर से 23 सितम्बर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाएगा। दोनों देशो के बीच 3 टीए-20 के मुकाबले भी प्रस्तावित है। बता दें कि भारत इस वक़्त WTC के अंकतालिका में शीर्ष पर हैं वही पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ कर भारत आई बांग्लादेशी टीम के हौंसले सातवें आसमान पर है।
That’s Stumps on the opening Day of the Chennai Test! #TeamIndia slammed 163 runs in the final session, courtesy ton-up R Ashwin and Ravindra Jadeja 🔥 🔥
We will be back for Day 2 action tomorrow! ⌛️#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
Scorecard – https://t.co/jV4wK7BgV2 pic.twitter.com/LdgKN746Xe
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
चेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
13 hours agoहाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
13 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
14 hours ago