ग्वालियरः Ind vs Ban 1st T20 भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ग्वालियर में मैच खेलेगी। ग्वालियर में नया स्टेडियम तैयार हुआ है। यहां दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ टी20 मैच खेलेंगी। टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय टीम टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्विप करना चाहेगी। इधर, ग्वालियर में हो रहे लगातार विरोध के बाद सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। 4000 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
Ind vs Ban 1st T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में शामिल दो बड़े नाम हैं। उनके अलावा टी-20 विश्व कप की विजेता टीम में शामिल रहे शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह का भी प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय है। जिंबाब्वे के खिलाफ शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को संजू सैमसन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह होंगे। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई के पास होगी। हर्षित राणा, मयंक यादव का डेब्यू हो सकता है।
जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो उसे अपने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना खेलने की आदत डालनी होगी। शाकिब ने पिछले महीने टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। भारत ने टेस्ट श्रृंखला में बांग्लादेश को दोनों मैच में हराया था, लेकिन उसकी टी-20 टीम के अधिकतर खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा नहीं थे।
भारत-बांग्लादेश का मैच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। फैंस टीवी के साथ-साथ स्मार्टफोन पर भी मैच देख सकेंगे। यह मुकाबला जियो सिनेमा मोबाइल ऐप पर फ्री में देखा जा सकेगा। इसके साथ ही टीवी पर स्पोर्ट्स18 चैनल पर देखा जा सकेगा।
ग्वालियर का मैदान नया है। लिहाजा अभी तक पिच रिपोर्ट को लेकर ऑफीशियल जानकारी नहीं आई है। अगर मौसम की बात करें तो रविवार को बारिश की उम्मीद नहीं है। वहीं औसत तापमान 24 से 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। लिहाजा खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।