Reported By: Star Jain
,IND vs AUS T20 Match in Raipur : रायपुर। रायपुर में होने वाले पहले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । टिकट की दर महंगी होने के बाद भी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स ने टिकट खरीदी है । मैच के लिए ऑनलाईन बुक की गई टिकट के लिए आज से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में काउंटर खोले गए, जहां से लोग फिजिकल टिकट ले सकते हैं । पहले ही दिन यहां पर अव्यवस्था देखने को मिली । टिकट एजेंसी ने सिर्फ 4 काउंटर खोले..जिसमें दो काउंटर सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए और दो काउंटर जनरल टिकट के लिए…काउंटर्स की संख्या कम होने के कारण लंबी लंबी लाईन लग गई और लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा ।
रायपुर में होने वाले t20 मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम बुधवार को रायपुर पहुंचेगी । रायपुर के कोर्टयार्ड मैरियट होटल में दोनों टीम के खिलाड़ी रुकेंगे । खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी से पुलिस की टीम को होटल में तैनात कर दिया गया है । होटल में सुरक्षा की जिम्मेदारी IPS रैंक के अधिकारी को दी गई है…इसके अलावा लगभग 100 से ज्यादा जवानों को भी तैनात किया गया है ।
रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है, क्रिकेट के कई दिग्गज प्लेयर जिन्होने यहां मैच खेला है या नहीं भी खेला है, सभी ने तारीफ की है लेकिन स्टेडियम का ग्राउंड साईज यहां के दर्शकों के लिए मायूसी वाला रहा है । दरअसल स्टेडियम का ग्राउंड साईज 80 और 90 यार्ड का है। क्रिकेट के लिए ICC के नियम के कारण खिलाड़ियों को इस स्टेडियम में 75 और 80 यार्ड की बाउंड्री मिलती है, जिसके कारण बड़े से बड़े क्रिकेटर्स को यहां पर 4-6 मारने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है और यही वजह की यहां पर खेले गए अब तक के सभी मैच लो स्कोरिंग वाले रहे हैं ।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को टी 20 मैच में आराम दिया गया है, इनकी जगह आईपीएल के स्टार क्रिकेटरों को मौका दिया गया है। टी 20 की टीम के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, ऋतुराज गायकवाड़ उप कप्तान है। ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल ,तिलक वर्मा, रिंकू सिंह,जीतेश शर्म विकेटकीपर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल,शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार। वहीं रायपुर और बेंगलुरु में होने वाले मैच में श्रेयस अय्यर उप कप्तान के रूप में टीम में जुड़ेंगे। रायपुर में एक दिसंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय मुक्केबाजी के लिए निराशाजनक रहा वर्ष 2024
3 hours ago