नई दिल्लीः IND vs Aus Live Score भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है। पहले मैच के लिए टॉस हो गई है। भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मैच में हर्षित और नीतीश कुमार रेड्डी टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। हर्षित को अश्विन और नीतीश को विराट ने डेब्यू कैप सौंपी। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने की जरूरत है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें। दूसरी ओर पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग 10 साल के बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में भारतीय टीम अपना खोया हुआ वापस हासिल करना चाहेगी।
IND vs Aus Live Score भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरी है। पर्थ में होने वाले इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं । रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच से बाहर है। भारत के लिए इस मैच में सही संयोजन ढूंढना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
राजस्थान को हराकर जम्मू कश्मीर क्वार्टर फाइनल में
10 hours agoसंन्यास के बाद दबाव से मुक्त हुए अश्विन अगले कुछ…
10 hours agoगुजरात जायंट्स को हराकर दबंग दिल्ली सेमीफाइनल में
10 hours ago