सिडनी: IND vs AUS 5th Test LIVE Update बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नया इतिहास बन गया है। सिडनी टेस्ट में भारत को कारारी हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर जीत दर्ज कर ली है। यह पिछले 10 साल में पहली बार है जब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं जीत पाया है।
IND vs AUS 5th Test LIVE Update इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना अब साउथ अफ्रीका से होगा। WTC फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में 162 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे कंगारुओं ने 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया है।
#BorderGavaskarTrophy ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में 5वें टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराया।
ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 3-1 से जीती।
(तस्वीर: ICC) pic.twitter.com/O9w7TTBoJZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया ने जीत के साथ किया था। भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। BGT 2024-45 के आखिरी दोनों मैचों में बाजी मारते हुए ऑस्ट्रेलिया 3-1 से 5 मैचों की सीरीज जीतने में कामयाब रहा। मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता था जबकि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार मिली। सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 185 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 184 रनों पर समेट दिया था और 4 रनों की बढ़त अपने नाम कर ली थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 157 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट मिला जिसे उसने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड 34 रन और डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।
खबर खेल बीजीटी भारत गंभीर चार
18 mins agoखबर खेल बीजीटी भारत गंभीर तीन
19 mins agoखबर खेल बीजीटी भारत गंभीर दो
22 mins ago