इनबी पार्क एलपीजीए सिंगापुर में संयुक्त बढ़त पर | Inbi Park LPGA on joint lead in Singapore

इनबी पार्क एलपीजीए सिंगापुर में संयुक्त बढ़त पर

इनबी पार्क एलपीजीए सिंगापुर में संयुक्त बढ़त पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: April 30, 2021 7:24 am IST

सिंगापुर, 30 अप्रैल (एपी) ही यंग पार्क ने अपने अंतिम होल में बर्डी जमायी जिससे वह शुक्रवार को यहां एलपीजीए टूर महिला विश्व गोल्फ चैंपियनशिप सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर के बाद हमवतन कोरियाई इनबी पार्क के साथ संयुक्त बढ़त पर पहुंच गयी।

ही यंग पार्क ने दूसरे दौर में 68 का कार्ड खेला जबकि विश्व में दूसरे नंबर की इनबी पार्क ने 69 का स्कोर बनाया। इन दोनों का दो दौर के बाद स्कोर 11 अंडर 133 है।

एक अन्य कोरियाई हियो जू किम उनसे दो शॉट पीछे चीन की लिन झियू के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है।

पूर्व महिला पीजीए चैंपियन आस्ट्रेलिया की हन्नाह ग्रीन ने 66 का कार्ड खेला और वह संयुक्त सातवें स्थान पर हैं।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)