मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने नाम बड़ी सफलता दर्ज कर सकते हैं। इशांत के पास इस टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करने का शानदार मौका है।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इशांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में कुल आठ विकेट हासिल किए हैं। 26 दिसंबर से खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में इशांत शर्मा टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान और बाएं हाथ स्पिनर बिशन सिंह बेदी को तीन विकेट हासिल कर पीछे छोड़ सकते हैं।
भारत के लिए 1966 से 1979 तक खेलने वाले बेदी ने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट हासिल किए थे। इशांत ने अब तक 89 टेस्टों में 264 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान बेदी का रिकार्ड तोड़ने के लिए उन्हें तीन विकेट की जरूरत है। भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इशांत (264) और बेदी (266) से आगे जहीर खान (311), रविचंद्रन अश्विन (342), हरभजन सिंह (417), कपिल देव (434) और अनिल कुंबले (619) हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल ने ली शपथ, 13 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 146 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
सात्विक . चिराग मलेशिया ओपन सेमीफाइनल हारे
2 hours ago