ACC board to meet on February 4 to discuss Asia Cup: PCB chief

ACC ने माना PCB का अनुरोध, 4 फरवरी को होगी ‘एशिया कप’ की अहम बैठक…

ACC ने माना PCB का अनुरोध, 4 फरवरी को होगी 'एशिया कप' की अहम बैठक : ACC board to meet on February 4 to discuss Asia Cup: PCB chief

Edited By :   Modified Date:  January 23, 2023 / 07:10 PM IST, Published Date : January 23, 2023/5:41 pm IST

कराची । एशियाई क्रिकेट परिषद ने इस साल होने वाले एशिया कप और भारत की भागीदारी पर बातचीत के लिये चार फरवरी को बहरीन में कार्यकारी बोर्ड की बैठक कराने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अनुरोध मान लिया है ।पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने लाहौर में मीडिया से कहा कि दुबई यात्रा के दौरान वह एसीसी सदस्यों को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिये राजी करने में कामयाब रहे । उन्होंने कहा ,‘‘ यह बड़ा घटनाक्रम है कि एसीसी बोर्ड चार फरवरी को बहरीन में बैठक करेगा जिसमें एशिया कप से जुड़े मसलों पर बात की जायेगी ।’’

यह भी पढ़ें : Bejod Bastar: नक्सलवाद की स्थाई समाधान की दिशा में बस्तर फाइटर्स, रोजगार के साथ-साथ विकास में सहभागी स्थानीय होंगे युवा

उन्होंने कहा ,‘‘ मार्च में आईसीसी की बैठक भी है । दुबई में एसीसी सदस्यों से मेरी क्या बात हुई या आगामी बैठकों में मैं क्या करने वाला हूं , इस पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं करूंगा । भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध महत्वपूर्ण हैं ।’’

यह भी पढ़ें : Bejod Bastar: पीढ़ियों के लिए विरासत का संरक्षण! बस्तर की कला-संस्कृति को संजोए रखने में शैक्षिक संस्थाओं का अहम योगदान

पीसीबी ने पिछले साल एसीसी अध्यक्ष जय शाह के इस बयान पर नाराजगी जताई थी कि भारतीय टीम एशिया कप के लिये पाकिस्तान नहीं जायेगी और टूर्नामेंट अन्यत्र आयोजित किया जायेगा । उस समय पीसीबी के अध्यक्ष रहे रमीज राजा ने ऐसा होने पर भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी ।

यह भी पढ़े : BEJOD BASTAR : मनवा नवा नार योजना ने जीता ग्रामीणों का भरोसा, शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका