‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम जारी रहेगा |

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम जारी रहेगा

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम जारी रहेगा

:   Modified Date:  September 28, 2024 / 10:41 PM IST, Published Date : September 28, 2024/10:41 pm IST

बेंगलुरु, 28 सितंबर (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शनिवार को यहां संचालन परिषद की बैठक में 2025 सत्र के लिए बहुचर्चित ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को जारी रखने का फैसला किया।

इम्पैक्ट सब को आईपीएल 2023 के दौरान पेश किया गया था और तब से इस नियम पर सभी की राय काफी बंटी हुई है क्योंकि इससे ऑलराउंडरों का महत्व कम हो गया था।

जुलाई में टीम मालिकों के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की बैठक में भी दिल्ली कैपिटल्स जैसी कुछ फ्रेंचाइजी पूरी तरह से ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम को बरकरार रखने के पक्ष में थीं।

बैठक के बाद एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,‘‘हमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटाने की जरूरत नहीं लगी क्योंकि यह खेल में एक नया आयाम जोड़ता है और टीम को सोचने के लिए कुछ देता है। यह प्रशंसकों के लिए भी काफी रोमांचक है।’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)