आईएमएल स्थगित, अगले साल की पहली तिमाही में होगा |

आईएमएल स्थगित, अगले साल की पहली तिमाही में होगा

आईएमएल स्थगित, अगले साल की पहली तिमाही में होगा

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 05:49 PM IST, Published Date : October 30, 2024/5:49 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सत्र के कार्यक्रम मे बदलाव किया गया और अब यह क्रिकेट टूर्नामेंट अगले साल की पहली तिमाही होगा।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आईएमएल का पहला सत्र 17 नवंबर से होना था।

आईएमएल वार्षिक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जिसमें शुरुआत में छह देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

आईएमएल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह फैसला हाल ही में की गई घोषणाओं के कारण आवश्यक हो गया है और स्थानीय अधिकारियों के साथ गहन परामर्श के बाद लिया गया है जो सरकारी दिशानिर्देशों और कानूनी आवश्यकताओं के अनुपालन को सुनिश्चित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साझेदारों, प्रसारकों और खिलाड़ियों के साथ मिलकर आईएमएल का संशोधित कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)