मेलबर्न, 16 जनवरी (एपी) पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन इगा स्वियातेक ने आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में रेबेका स्रामकोवा को 6 . 0, 6 . 2 से हरा दिया ।
अब उनका सामना 2021 अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू से होगा जिन्होंने अमांडा एनिसिमोवा को 6 . 3, 7 . 5 से मात दी । वहीं अमेरिकी ओपन 2024 सेमीफाइनल खेलने वाली एम्मा नावारो ने चीन की वांग शियू को 6 . 3, 3 . 6, 6 . 4 से हराया ।
अब उनका सामना तीन बार ग्रैंडस्लैम उपविजेता रही ओंस जबाउर से होगा जिन्होंने दमे की परेशानी के बावजूद कैमिला ओसोरियो को 7 . 5, 6 . 3 से हराया ।
नौवीं रैंकिंग वाली डारिया कसात्किना ने वांग याफान को 6 . 2, 6 . 0 से हराया जबकि 24वीं रैंकिंग वाली यूलिया पुतिनत्सेवा ने झांग शुआइ को 6 . 2, 6 . 1 से हराया ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पीठ की चोट के कारण नोर्किया चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
14 hours agoFree Fire Redeem Code: Garena Free Fire MAX में ऐसे…
14 hours agoभारतीय महिला टीम खोखो विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में
14 hours ago