इगा स्वियातेक आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में |

इगा स्वियातेक आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में

इगा स्वियातेक आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 11:50 AM IST
,
Published Date: January 16, 2025 11:50 am IST

मेलबर्न, 16 जनवरी (एपी) पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन इगा स्वियातेक ने आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में रेबेका स्रामकोवा को 6 . 0, 6 . 2 से हरा दिया ।

अब उनका सामना 2021 अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू से होगा जिन्होंने अमांडा एनिसिमोवा को 6 . 3, 7 . 5 से मात दी । वहीं अमेरिकी ओपन 2024 सेमीफाइनल खेलने वाली एम्मा नावारो ने चीन की वांग शियू को 6 . 3, 3 . 6, 6 . 4 से हराया ।

अब उनका सामना तीन बार ग्रैंडस्लैम उपविजेता रही ओंस जबाउर से होगा जिन्होंने दमे की परेशानी के बावजूद कैमिला ओसोरियो को 7 . 5, 6 . 3 से हराया ।

नौवीं रैंकिंग वाली डारिया कसात्किना ने वांग याफान को 6 . 2, 6 . 0 से हराया जबकि 24वीं रैंकिंग वाली यूलिया पुतिनत्सेवा ने झांग शुआइ को 6 . 2, 6 . 1 से हराया ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers