अगर वेस्टइंडीज नहीं जीत पाती तो मैं तुम्हारे साथ हूं , रिचडर्स ने टीम इंडिया से कहा |

अगर वेस्टइंडीज नहीं जीत पाती तो मैं तुम्हारे साथ हूं , रिचडर्स ने टीम इंडिया से कहा

अगर वेस्टइंडीज नहीं जीत पाती तो मैं तुम्हारे साथ हूं , रिचडर्स ने टीम इंडिया से कहा

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 12:01 PM IST, Published Date : June 23, 2024/12:01 pm IST

नॉर्थ साउंड ( एंटीगा), 23 जून ( भाषा ) महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा करके रोहित शर्मा और टीम से कहा कि अगर वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप में पहले बाहर हो जाती है तो वह भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करेंगे ।

रिचडर्स बांग्लादेश और भारत के बीच सुपर आठ चरण के मैच के बाद फील्डिंग मेडल देने भारतीय ड्रेसिंग रूम में आये थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ बेहतरीन प्रदर्शन । इतनी दमदार टीम से मैं क्या कहूं । आपका प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और मैं इतना ही कहूंगा कि अगर वेस्टइंडीज टीम नहीं जीत पाती है तो मैं आपके साथ हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज का होने के नाते आपको यहां देखकर अच्छा लग रहा है ।’’

बीसीसीआई ने यह वीडियो पोस्ट की है । रिचडर्स ने फील्डिंग मेडल सूर्यकुमार यादव को दिया जिन्होंने स्क्वेयर लेग पर लिटन दास का शानदार कैच लपका था ।

उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उस हादसे के बाद तुम्हे यहां देखकर अच्छा लग रहा है । अगर नहीं आते तो हम एक बेहतरीन प्रतिभा को खो देते । तुम्हे इस तरह खेलते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है । शानदार प्रदर्शन ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)