नई दिल्ली। इंगलैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने मॉर्गन ने वनडे इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 148 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 17 छक्के जड़े। यह रिकॉर्ड बनाकर उन्होंने रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया।
मॉर्गन ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर अफगानिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मॉर्गन (148 रन) की तूफानी पारी की मदद से 50 ओवर्स में 397/6 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। मॉर्गन ने 57 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद 71 गेंदों में 148 का आंकड़ा छू लिया। हालांकि, गुलबदीन नाइब की गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे। मॉर्गन ने 57 गेंदों में वनडे इंटरनेशनल करियर का अपना 13वां शतक पूरा किया। 211वीं वनडे पारी खेलते हुए 32 साल के इयोन मॉर्गन ने अपने पहले 50 रन 36 गेंदों में बनाए, लेकिन इसके बाद के 50 रन उन्होंने महज 21 गेंदों में पूरे किए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- इसने समाज के सभी वर्गों को ठगा
वनडे इंटरनेशनल : एक पारी में सर्वाधिक छक्के
वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक
50 गेंदों में केविन ओब्रायन (आयरलैंड) vs इंग्लैंड, बेंगलुरु 2011
51 गेंदों में ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs श्रीलंका, सिडनी 2015
52 गेंदों में एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) vs वेस्टइंडीज, सिडनी 2015
57 गेंदों में इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) vs अफगानिस्तान, मैनचेस्टर 2019
66 गेंदों में मेथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) vs साउथ अफ्रीका, सेंट किट्स 2007
सैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
14 mins ago