विश्व कप में फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान ! सेमीफाइनल में हो सकती है जोरदार टक्कर, जानिए कैसे   | ICC World Cup 2019: how Pakistan can qualify for the semifinals

विश्व कप में फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान ! सेमीफाइनल में हो सकती है जोरदार टक्कर, जानिए कैसे  

विश्व कप में फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान ! सेमीफाइनल में हो सकती है जोरदार टक्कर, जानिए कैसे  

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 28, 2019/7:16 am IST

नई दिल्ली| सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहे विश्व कप में अब हर टीम के लिए एक-एक मैच काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है, लेकिन अहम सवाल ये है कि क्या भारत-पाकिस्तान एकबार फिर आमने-सामने होंगे? अगर पाकिस्तान की टीम भी अंतिम चार में पहुंचती है तो फिर इन दोनों की भिड़ंत फिरसे सेमीफाइनल में हो सकती है।

ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने वाले 7 आरक्षक बर्खास्त, सभी आरक्षक फरार, जांच में जुटी 

बता दें कि विश्व कप में भारत प्वाइंट्स टेबल में 6 मैचों में 11 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, और भारत को अभी तीन मैच और खेलने हैं। टूर्नामेंट में अभी टीम इंडिया को इंग्लैंड, बांग्लादेश और फिर श्रीलंका से मैच खेलने हैं, अगर टीम इंडिया बाकी बचे तीनों मैच जीत जाती है तो फिर वो 17 अंकों के टॉप पर पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस मोर्चा की आज महत्वपूर्ण बैठक, निकाय चुनाव को लेकर तैयार की जाएगी रणनीति

वहीं, पाकिस्तान की टीम के लिए बच दो मुकाबले करो या मरो जैसे हैं, फिलहाल पाकिस्तान 7 मैचों में 7 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को दोनों ही मैच जीतने होंगे। पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा 29 जून को होगा और फिर पाक टीम 5 जुलाई बांग्लादेश से भिड़ेगी, अगर पाकिस्तान ये दोनों मैच जीत जाती है, तो 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी और जिसके बाद सेमीफाइनल में भारत-पाक की टक्कर हो सकती है।