मुंबई: क्रिकेट वर्ल्डकप का धमाल इस बार भारत में नजर आएगा। आईसीसी के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई क्रिकेट के इस महाकुम्भ को सफल बनाने की तैयारी में जुटी हुई है। (ICC Cricket WorldCup 2023 Full Schedule Released) विश्वकप का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े और आलीशान क्रिकेट स्टेडियम में शुमार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा तो वही अब इस क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत होने वाले दो सेमीफाइनल के लिए भी वेन्यू का चयन कर लिया गया है।
घोटाले का जिन्न..किसकी उड़ेगी नींद? क्या घोटाले की जांच फिर होने से BJP नेता घबरा रहे ?
फाइनल मैच के लिए एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को संवारा जा रहा है तो वही दो सेमीफइनल के लिए भी स्टेडियम के नाम सामने आ गए है। जानकारी के मुताबिक़ सेमीफइनल के दो मुकाबले में से एक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम जबकि दूसरा कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पिछली बार जब भारत को विश्वकप कि मेजबानी मिली थी तब फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला गया था।
‘लाडली सेना’ का नया फसाना.. Love Jihad बनेगा निशाना! लाडली बहना सेना बनाना क्या कोई चुनावी स्टंट ?
भारत में इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल 27 जून को जारी किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ अहमदाबाद के मैदान पर मुकाबला खेलने पर अपनी सहमति दे दी है। (ICC Cricket WorldCup 2023 Full Schedule Released) इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच बेंगलुरू और चेन्नई के मैदान पर खेलेगी। बीसीसीआई 27 जून को मुंबई में 11:30 पर वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान करेगी।
Kolkata's Eden Gardens and Mumbai's Wankhede stadiums likely venues for ICC World Cup 2023 semifinals: Sources pic.twitter.com/wRaVBabceP
— ANI (@ANI) June 26, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऐसा खिलाड़ी मिल गया जो कप्तानी कर सकता है ,…
2 hours ago