ICC Champions Trophy 2025 will shift from Pakistan to South Africa: लाहौर। अगले साल होने वाले आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसकी मेजबानी अबतक पाकिस्तान के पास है और मुल्क में इस आयोजन के लिए बड़ी तैयारियां भी की जा चुकी है लेकिन इस बीच खबर आई है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका में किया जाएगा। हालाँकि इसकी अपनी शर्तें हैं। तो आइये जानते है इस बारे में पूरा अपडेट।
ICC Champions Trophy 2025 will shift from Pakistan to South Africa: दरअसल भारत ने आईसीसी को सूचित कर दिया था कि अपने पूर्व में लिए गए निर्णयों के मुताबिक़ भारत पकिस्तान के खिलाफ खेलने को तैयार है लेकिन वह आईसीसी के चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पकिस्तान नहीं भेजेगी। इसके बाद आईसीसी ने भी पीसीबी को इसकी जानकारी दे दी थी। ऐसे में यह तय हो गया कि इस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाया जाएगा यानी भारत अपने सभी मुकाबले दुबई या फिर किसी अन्य देश में खेलेगी।
ICC Champions Trophy 2025 will shift from Pakistan to South Africa: भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट का दावा किया गया है कि पाकिस्तान वैश्विक आयोजन से पीछे हट सकता है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा। अगर हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया जाता तो भारत अपने मैच किसी तटस्थ देश में खेलता। हालांकि, डॉन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी से हटने के लिए कहने पर विचार कर रही है।
Read Also: उच्च न्यायालय ने क्रिकेट मैचों के लिए पुलिस सुरक्षा शुल्क कम करने के औचित्य पर सवाल उठाया
ICC Champions Trophy 2025 will shift from Pakistan to South Africa: डॉन ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “ऐसे मामले में सरकार जिन विकल्पों पर विचार कर रही है उनमें से एक विकल्प यह है कि पीसीबी से कहा जाए कि वह सुनिश्चित करे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न ले।” रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है। डॉन की इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार पीसीबी से यह भी कह सकती है कि वह आईसीसी या एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जब तक कि दोनों देशों के बीच सरकारी स्तर पर मुद्दे हल नहीं हो जाते।
🚨 SOUTH AFRICA LIKELY TO HOST 2025 CHAMPIONS TROPHY IF PAKISTAN REFUSES FOR HYBRID MODEL…!!! 🚨 (Sports Tak). pic.twitter.com/g9xhXrN5LI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2024