चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम: भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई में |

चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम: भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई में

चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम: भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई में

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 06:16 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 6:16 pm IST

दुबई, 24 दिसंबर (भाषा) भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा जिसमें 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

भारत अगर क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

आईसीसी आयोजनों में जैसा कि होता आया है, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है । इस ग्रुप में  न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं।

ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इसका फाइनल नौ मार्च को होगा।

टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर गतिरोध समाप्त होने के बाद टूर्नामेंट का कार्यक्रम काफी विलंब से जारी हुआ। इसमें आईसीसी ने भारत के मैचों को उसके इच्छानुसार तटस्थ स्थान पर रखा है। आईसीसी ने 2027 तक भारत में होने वाले वैश्विक आयोजनों के लिए पाकिस्तान के लिए भी समान व्यवस्था की है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers