ICC Chairman Jay Shah Salary: भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और BCCI के सचिव जय शाह को ICC का अगला चेयरमैन चुन लिया गया है। बता दें कि जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालेंगे। बता दें कि जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन हैं। वह महज 35 साल की उम्र में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बारक्ले ने तीसरे टर्म के लिए चुनाव न लड़ने का फैसला किया था। वह साल 2020 से इस पद पर थे। वहीं, अब कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आईसीसी के चेयरमैन पद पर रहते हुए जय को कितनी सैलरी मिलेगी और BCCI के पद पर रहते हुए उनकी आमदनी क्या थी? तो आइए जानते हैं…
‘मानद’ पधाधिकारी को नहीं मिलती सैलरी
बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड में अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद ‘मानद’ पद के तहत आते हैं। इन पदों पर कार्य करने वालों लोगों की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है। इन अहम पदों पर कार्य करने वालों लोगों को बोर्ड की ओर से काम करने के लिए खर्चा मिलता है। वहीं, कामकाज के दौरान इन्हें कई तरह के भत्ते और खर्चे भी दिए जाते हैं। ‘मानद’ पधाधिकारी जब अपने पद पर रहते हुए ICC मीटिंग या भारतीय टीम से जुड़े किसी कार्य के लिए विदेशी दौरों पर जाते हैं तो उन्हें प्रत्येक दिन के लिए 1000 डॉलर (भारतीय रूपये में करीब 82 हजार) भत्ते के रूप में मिलते हैं।
यात्रा के दौरान मिलता है 40 हजार रुपये भत्ता
इतना ही नहीं जब ‘मानद’ पधाधिकारी यात्रा करते हैं तो बोर्ड की तरफ से यात्रा के दौरान उनके सुख सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है। हवाई जहाज से यात्रा के दौरान उन्हें हमेशा फर्स्ट क्लास की सुविधा दी जाती है। वहीं, विदेशी यात्राओं की तरह ही जब वह देश में बैठकों के लिए जाते हैं तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 40 हजार रुपये भत्ते के रूप में दिए जाते है। साथ ही बिजनेस क्लास में यात्रा करने की सुविधा भी दी जाती है। इसके अलावा बैठक से इतर अगर वह किसी काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं तो उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 30 हजार रूपये भत्ते के रूप में दिए जाते हैं। यहां होटल बुक कराने से लेकर सारा खर्च बोर्ड ही उठाता है।
ICC में कितनी मिलती है सैलरी
BCCI की तरफ ICC में भी ‘मानद’ पदों पर काबिज लोगों की कोई फिक्स तनख्वाह नहीं होती है। बल्कि उनकी यात्राओं, मीटिंग इत्यादि चीजों के लिए भत्ते और खर्चे दिए जाते हैं। हालांकि, ICC की ओर से आज तक यह नहीं बताया गया है कि वह अपने अधिकारियों को यात्रा, मीटिंग या अन्य सुविधाओं के लिए कितने रूपये प्रदान करता है।
खबर क्रिकेट बीजीटी बुमराह दो
2 hours agoखबर क्रिकेट बीजीटी बुमराह
2 hours ago