आईसीसी ने सनथ जयसूर्या पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध, जानिए कारण | ICC banned Sanath Jayasuriya for 2 years Know reason

आईसीसी ने सनथ जयसूर्या पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध, जानिए कारण

आईसीसी ने सनथ जयसूर्या पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध, जानिए कारण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: February 26, 2019 3:05 pm IST

दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस प्रतिबंध के बाद अब सनथ जयसूर्या अब क्रिकेट प्रशासन में भी कोई भूमिका नहीं निभा पांएगे।

आईसीसी ने यह एक्शन एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर आईसीसी ने जयसूर्या के खिलाफ यह एक्शन लिया है। बताया गया कि सनथ जयसूर्या ने दो बार आईसीसी के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन किया था, जिसके बाद नियमों के मुताबिक उन पर आईसीसी की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में चयनकर्ता पद पर रहने के दौरान मैच फिक्सिंग को लेकर सनथ जयसूर्या की भूमिका पर कई सवाल उठे थे।

इसके बाद उन्हें आईसीसी ने जांच में सहयोग करने ​के लिए कई बार कहा लेकिन जयसूर्या ने हर बार आईसीसी के निर्देश का नजरअंदाज किया। जयसूर्या को आईसीसी के नियम- आर्टिकल 2.4.6 (आईसीसी की जांच में सहयोग ना करना) और आर्टिकल 2.4.7 (आईसीसी की जांच में बाधा डालना व सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत दोषी पाया गया है।

यह भी पढ़ें : स्कूल शिक्षा विभाग में 19 प्रभारी समेत जिला शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर, देखिए तबादला आदेश 

आईसीसी के जनरल मैनेजर (एसीयू) एलेक्स मार्शल ने कहा, इस नियम के तहत मिली सजा यह दर्शाती है कि आईसीसी की जांच में सहयोग करना कितना महत्वपूर्ण है। ये कोड क्रिकेट में भ्रष्टाचार दूर करने व उसकी जांच में सहयोग करने के लिए अहम है।