आईसीसी पुरस्कार: बुमराह सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर, मंधाना सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी |

आईसीसी पुरस्कार: बुमराह सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर, मंधाना सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी

आईसीसी पुरस्कार: बुमराह सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर, मंधाना सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 05:39 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 5:39 pm IST

दुबई, 27 जनवरी (भाषा) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया जबकि आक्रामक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी चुना गया जिससे सोमवार को आईसीसी व्यक्तिगत पुरस्कारों में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा रहा।

आईसीसी ने शुक्रवार को शुरू हुई प्रक्रिया को जारी रखते हुए सोमवार को तीन और पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। अंतिम दो पुरस्कार- साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला क्रिकेटर- मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। बुमराह वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में नामित होने के बाद दोहरे व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने की दौड़ में हैं।

बुमराह ने पिछले 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने लगभग सभी विपक्षी टीमों पर दबदबा बनाया और मात्र 13 मैच में 14.92 के शानदार औसत से 71 विकेट चटकाए।

बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 357 ओवर फेंके और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 30.1 रहा।

इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव के नक्शेकदम पर चलते हुए एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए।

बुमराह ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार हासिल करके मैं बहुत खुश हूं। यह प्रारूप हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। पिछला साल काफी खास रहा, बहुत कुछ सीखने और जीतने का मौका मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस साल बहुत क्रिकेट खेलकर खुश हूं और बहुत सारे विकेट विशेष रहे हैं। लेकिन विशाखापत्तनम में ओली पोप (इंग्लैंड) का विकेट बेहद विशेष था क्योंकि इससे लय हमारे पक्ष में हो गई।’’

इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट चटकाए लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला के दौरान बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बन गए।

बुमराह ने इस दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया और टेस्ट इतिहास में 20 से कम के औसत (19.4) के साथ कम से कम 200 विकेट चटकाने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए।

इस तेज गेंदबाज ने पर्थ टेस्ट में टीम की अगुआई भी की जिसे भारत 295 रन से जीता। रोहित शर्मा पितृत्व अवकाश पर होने के कारण इस मैच में नहीं खेले थे।

वह 2018 में विराट कोहली के बाद आईसीसी का व्यक्तिगत पुरस्कार हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं। कोहली को तब साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया था।

करिश्माई सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारतीय प्रशंसकों को जश्न मनाने का और मौका दिया जब उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया। इससे पहले वह साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय और साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी शामिल थीं।

वर्ष 2018 और 2022 की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर मंधाना ने 2024 में 13 पारियों में 747 रन बनाकर प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया।

मंधाना ने आईसीसी ने कहा, ‘‘मैं आईसीसी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेट के सम्मान के लिए चुना। मुझे टीम में योगदान देकर खुशी हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने कोच और परिवार को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और सबसे महत्वपूर्ण टीम के साथी खिलाड़ी जो हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ रहे।’’

बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने इस दौड़ में दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट (697 रन), इंग्लैंड की टैमी ब्युमोंट (554 रन) और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज (469 रन) को पीछे छोड़ा।

उन्होंने 2024 में चार एकदिवसीय शतक लगाए जो महिला एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड है। उन्होंने 95 चौके और छह छक्कों से साल में 100 से अधिक बाउंड्री लगाई।

इस 28 वर्षीय क्रिकेटर ने 57.86 की औसत और 95.15 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

मंधाना ने शीर्ष टीमों के खिलाफ कुछ शानदार पारियां खेली। उन्होंने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए जिससे भारत ने श्रृंखला 3-0 से जीती।

मंधाना ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक मैच में भी शतक मारा। उन्होंने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में शतक जड़ा लेकिन भारत मुकाबला हार गया।

भाषा सुधीर मोना

मोना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers