दुबई; Sumathi Dharmawardene as new independent president of ACU अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को श्रीलंका के सुमति धर्मवर्धने को अपनी भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) का नया स्वतंत्र अध्यक्ष नियुक्त किया।
धर्मवर्धने को सर रोनी फ़्लानगन की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया है। फ़्लानगन 14 साल तक इस महत्वपूर्ण पद पर रहे।।
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज सुमति धर्मवर्धने की आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के नए स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति की घोषणा की।’’
Sumathi Dharmawardene as new independent president of ACU धर्मवर्धने ने श्रीलंका के अटॉर्नी जनरल विभाग में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य किया है। उन्होंने कई कानूनी मुद्दों में सरकार और उसके खेल मंत्रालय का प्रतिनिधित्व किया है।
धर्मवर्धने ने इंटरपोल तथा संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ भी काम किया है। वह खेलों में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच भी कर चुके हैं। वह एक नवंबर 2024 से अपना नया पद संभालेंगे।
टी20 विश्व कप में भारत से हारने के बाद संन्यास…
3 hours agoरोनाल्डो पेनल्टी चूके,अल नासर सऊदी कप से बाहर
4 hours ago