नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) भारत तीसरी बार महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसका आयोजन 15 से 31 मार्च (2023) तक यहां होगा।
भारत ने 2001 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से 2006 और 2018 में इसकी मेजबानी दिल्ली में की है और अब 2023 सत्र का आयोजन भी देश की राजधानी में ही होगा।
भारत ने हालांकि कभी पुरुषों के विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी नहीं की है।
पिछले महीने ही यह घोषणा हुई थी कि दिल्ली तीसरी बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस मामले में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।
बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘‘ 2023 की दुनिया की सबसे बड़ी मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में से एक की उलटी गिनती अब शुरू हो रही है। विश्व चैंपियनशिप भारतीय मुक्केबाजी की अद्वितीय साख का प्रमाण है और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की तरफ से हम एक शानदार अनुभव देने के लिए तैयार हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आईबीए टीम की साझेदारी के साथ हमें विश्वास है कि विश्व चैंपियनशिप विश्व स्तर पर मुक्केबाजी को बढ़ावा देने में मदद करेगी।’’
प्रतियोगिता में 12 भार वर्गों की स्पर्धा होगी। इसमें 48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 81 किग्रा और 81 किग्रा से अधिक का भार वर्ग शामिल है। इसका पंजीकरण जल्द ही खुल जाएगा।
बीएफआई और आईबीए इस चैंपियनशिप में ऐतिहासिक ‘बाउट रिव्यू सिस्टम’ शुरू करने पर भी काम कर रहे हैं।
भारतीय महिलाओं ने इस चैंपियनशिप के 12 सत्र में 10 स्वर्ण सहित 39 पदक जीते हैं।
भाषा आनन्द मोना
मोना
Follow us on your favorite platform:
स्मरण के शतक ने शोरे से प्रयास पर पानी फेरा,…
2 hours agoRohit Sharma On BCCI New Rules : BCCI की नई…
3 hours ago