I would rather die than betray the country: Mohammed Shami

‘देश से गद्दारी करने के बजाय मरना पसंद करूंगा’, जब मोहम्मद शमी ने कही थी ये बात, वायरल हुआ वीडियो

'देश से गद्दारी करने के बजाय मरना पसंद करूंगा'! I would rather die than betray the country, When Team India Cricketer Mohammed Shami says

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: October 29, 2021 8:09 pm IST

नई दिल्ली: I would rather die than betray T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार मिलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्रोल किया जाने लगा है। कुछ लोगों ने तो ट्रोल करने के चक्कर में हद ही पार कर दी है। कई लोगों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हिंदू मुसलमान के मसले में घसीटने लगे थे। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: गजब : सिर्फ सोने के मिलेंगे 25 लाख रुपए, ये कंपनी लोगों को दे रही है नौकरी 

I would rather die than betray  वायरल वीडियो में शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था, ‘सबसे बड़ा सवाल मेरे ऊपर उठा है। आज नहीं, अगर अभी भी मेरे मन में यदि देश के लिए धोखा देने का सवाल आता है, तो मैं मरना पसंद करूंगा। मैं भारतीय सेना का सम्मान करता हूं. अगर मैं झूठा साबित हुआ, तो हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।’

Read More: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में लद्दाख के जबरो, असम के बीहू, सिक्किम के तमांग सेला सहित इन राज्यों के कलाकारों ने बांधी समां

शमी ने आगे कहा था, हसीन और उनके परिवार के लोग कह रहे हैं कि हम बैठकर सब मुद्दों पर बात करेंगे। लेकिन मैं नहीं जानता कि कौन उसे बरगला रहा है। ये जितनी खबरें हमारे पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही हैं वह सब पूरी तरह झूठ है। ये हमारे खिलाफ कोई बड़ी साजिश है। मुझे बदनाम करने या मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है।’

Read More: PUBG खेलते-खेलते हुआ प्यार, 1250 किमी दूर प्रेमी से मिलने पहुंची नाबालिग छात्रा

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers