कोलकाता, एक मार्च ( भाषा ) चर्चिल ब्रदर्स ने दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे गोकुलम केरल को 3 . 2 से हराकर आई लीग फुटबॉल की अंकतालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है ।
चर्चिल के लिये लुका मासेन ने 26वें और 87वें मिनट में गोल किये जबकि किंग्सली फर्नांडिस ने 53वें मिनट में गोल दागा ।
गोकुलम के लिये फिलीप अदजा ने 80वें और जितिन एम एस ने इंजुरी टाइम में गोल दागे ।
भाषा
मोना सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)