'I Deeply Regret My Recent Comments..', Kamran Akmal Issues Public Apology After Racist Remarks On Arshdeep Singh

Harbhajan Singh to Kamran Akmal: ‘तुम्हारी मां-बहनों को हम सिखों ने…’ हरभजन सिंह का जवाब सुनकर भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ मुंह खोलने से पहले 100 बार सोचेंगे पाकिस्तानी, कमरान अकमल ने मांगी माफी

Kamran Akmal Issues Public Apology: 'तुम्हारी मां-बहनों को हम सिखों ने...' हरभजन सिंह का जवाब सुनकर भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ मुंह खोलने से पहले 100 बार सोचेंगे पाकिस्तानी

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2024 / 09:16 AM IST
,
Published Date: June 11, 2024 9:16 am IST

नई दिल्ली: Kamran Akmal Issues Public Apology T20I World Cup 2024 में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर बौखलाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर ही नहीं टीवी चैनलों पर भी अपनी भड़ास निकाल रहे है। लेकिन अपनी खीज निकालने के चक्का में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तो मर्यादा को ही पार कर दी और सिख समाज को लेकर ऐसी बात कह दी कि पूरे खेल जगत में बवाल मच गया है। वहीं, कमरान अकमल के इस बयान पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभन सिंह ने उन्हें ऐसा जवाब दिया कि वो अब सिख तो क्या किसी भी भारतीय क्रिकेटर के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे।

Read More: New BJP National President: स्मृति ईरानी होंगी BJP की नई राष्ट्रीय अध्यक्ष!.. नए प्रेजिडेंट के लिए उछला नाम, ये दिग्गज भी मैदान में..

Kamran Akmal Issues Public Apology कमरान अकमल के बयान पर करारा जवाब देते हुए भज्जी ने लिखा है कि “आपको अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जान लेना चाहिए। हम सिखों ने रात 12 बजे तुम्हारी माताओं और बहनों को बचाया था जब उन्हें आक्रमणकारियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। तुम्हे शर्म आनी चाहिए…।”

Read More: शुक्र गोचर साबित होगा तकदीर बदलने वाला, खुलेंगे कुबेर के खजाने, परिवार में खत्म होगी कलह

वहीं दूसरी ओर हरभजन सिंह का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके तो यूजर्स ने कमरान अकमल की जैसे नानी ही याद दिला दी। फिर कमरान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सिख समाज से माफी मांगी और लिखा, “मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद व्यक्त करता हूं और हरभजन सिंह तथा सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं पूरी दुनिया में सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी चाहता हूं।”

Read More: CM Sai Today Program : सीएम विष्णुदेव साय आज बगीचा दौरे पर, स्वयंभू प्रकट गणेश मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल

दरअसल, न्यूयॉर्क में खेले गए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में भारत के लिए आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका। उस ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन बनाने थे, लेकिन टीम 11 रन ही बना सकी और मुकाबला 6 रनों के अंतर से हार गई। इसके बाद पाकिस्तान में ऑन एयर एक टीवी शो में मैच का विश्लेषण करते हुए कामरान अकमल ने सरदार जी 12 बज गए क्या? इसका मजाक उड़ाया था। उनकी ये फूहड़ता दूसरे पेनलिस्ट के मजाक उड़ाने पर भी नहीं रुकी।

Read More: INDIA Live News & Updates 11th June 2024: ओडिशा में आज नए मुख्यमंत्री पर फैसला.. राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव लेंगे विधायक दल की बैठक

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तान या पाकिस्तनी खिलाड़ियों बदजुबानी की है। पहले भी पाकिस्तान की ओर से एक एजेंडा चलाया गया था, जब उनका प्रदर्शन एशिया कप के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा नहीं रहा था। यहां तक कि उन्होंने मोहम्मद शमी के खिलाफ भी एजेंडा चलाने की कोशिश की थी, जब भारतीय टीम को 2021 के टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से हार मिली थी। हालांकि, भारतीय लोगों ने अपने खिलाड़ियों का पुरजोर समर्थन किया था और पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया था।

Read More: PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के फ़ाइल पर PM का हस्ताक्षर.. जानें कब तक आएगी खातों में किसान सम्मान निधि की 17वीं क़िस्त

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers