हैदराबाद, तीन नवंबर (भाषा) बंगाल वारियर्ज के महिंदर सिंह और फाजेल अत्राचली ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम ने रविवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हरियाणा स्टीलर्स पर 40 – 38 की रोमांचक जीत दर्ज की।
बंगाल वारियर्ज के लिए सिंह ने 12 अंक और फोजेल ने चार अंक जुटाये।
हरियाणा स्टीलर्स के लिए विनय ने 10 और मोहम्मदारेजा शादलोई ने नौ अंक हासिल किये।
हाफ टाइम के बाद दोनों टीमें 19 – 19 की बराबरी पर थीं। पर बंगाल की टीम यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही।
वहीं पुणेरी पल्टन ने यू मुम्बा को 35-28 से शिकस्त दी।
कप्तान असलम इनामदार फिर से पुणेरी के नायक रहे जिन्होंने 10 अंक हासिल किये जबकि गौरव खत्री ने सात टैकल अंक और मोहित गोयत ने नौ रेड अंक जुटाये।
यू मुम्बा के लिए अजीत चव्हाण ने नौ रेड अंक प्राप्त किये।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अच्छे गुणों के बावजूद आनंद फिडे में पद के लायक…
11 hours ago