हैदराबाद तूफान्स ने सूरमा हॉकी को शूटआउट में 4-3 से हराया |

हैदराबाद तूफान्स ने सूरमा हॉकी को शूटआउट में 4-3 से हराया

हैदराबाद तूफान्स ने सूरमा हॉकी को शूटआउट में 4-3 से हराया

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 09:34 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 9:34 pm IST

राउरकेला, 11 जनवरी (भाषा) हैदराबाद तूफान्स ने शनिवार को यहां हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के रोमांचक मैच में पेनल्टी शूटआउट में सूरमा हॉकी क्लब को 4-3 से शिकस्त दी।

दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 से बराबरी पर थी। सूरमा हॉकी क्लब के लिए निकोलस डेला टोरे (आठवें मिनट) और हैदराबाद तूफान्स के लिए अमनदीप लकड़ा (40वें मिनट) ने गोल किया।

हैदराबाद तूफान्स के गोलकीपर डॉमिनिक डिक्सन के ‘सडन डेथ’ में शानदार प्रदर्शन से टीम ने बोनस अंक जुटाया।

हैदराबाद तूफान्स अब रविवार को वेदांता कलिंगा लांसर्स से भिड़ेगी।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers