हैदराबाद एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला |

हैदराबाद एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला

हैदराबाद एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 08:44 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 8:44 pm IST

हैदराबाद, 28 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद एफसी मिडफील्ड में दबदबे के बावजूद घरेलू हालात का फायदा नहीं उठा सका जिससे शनिवार को उसे यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में ईस्ट बंगाल एफसी से 1-1 से ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पड़े।

हैदराबाद एफसी ने मैदान में बेहतरीन पासिंग कर अच्छा खेल दिखाया लेकिन कोलकाता की टीम ने जैक्सन सिंह के 64वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत बढ़त हासिल की।

पर मेजबान टीम मैच के अंत में 90वें मिनट में मनोज मोहम्मद के गोल से बराबरी हासिल करने में कामयाब रही।

हैदराबाद एफसी अब दो जनवरी को मोहन बागान सुपर जायंट से खेलेगा जबकि ईस्ट बंगाल एफसी की भिड़ंत छह जनवरी को मुंबई सिटी एफसी से होगी।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers