ह्यूस्टन, 10 अप्रैल (एपी) अमेरिका के जॉन इस्नर और रेली ओपेल्का क्ले कोर्ट चैम्पियनशिप ह्यूस्टन ओपन के पुरूष फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगे।
चौथे वरीय इस्नर ने 2013 में ह्यूस्टन खिताब जीता था। उन्होंने शनिवार को मौजूदा चैम्पियन क्रिस्टियन गारिन को सेमीफाइनल में 17 ऐस जमाकर 4-6 6-3 6-4 से शिकस्त दी।
वहीं तीसरे वरीय ओपेल्का ने निक किर्गियोस को 6-3 7-5 से हराने के दौरान 21 ऐस लगाये।
चौबीस वर्षीय ओपेल्का और 36 वर्षीय इस्नर के बीच यह करियर की छठी भिड़ंत होगी। ओपेल्का का इन भिड़ंत में जीत का रिकॉर्ड 4-1 का है।
एपी नमिता
नमिता
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय पुरुष टीम श्रीलंका को हराकर खोखो विश्व कप के…
11 hours agoकरुण नायर की उपलब्धि असाधारण से कम नहीं: तेंदुलकर
11 hours ago