उम्मीद है कि इस जीत से लय बनेगी : महेंद्र सिंह धोनी

उम्मीद है कि इस जीत से लय बनेगी : महेंद्र सिंह धोनी

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 12:11 AM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 12:11 AM IST

लखनऊ, 14 अप्रैल (भाषा) लखनऊ सुपर जाइंट्स पर पांच विकेट से जीत के बाद लगातार पांच मैचों में हार का क्रम तोड़ने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उम्मीद जताई कि इस जीत से टीम की लय बनेगी ।

धोनी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ जीतकर अच्छा लग रहा है । बदकिस्मती से हम पिछले मैच नहीं जीत सके लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास बढा है । यह कठिन मैच था और जीतने की खुशी है । उम्मीद है कि इससे टीम की लय बनेगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले मैचों में हम गेंदबाजी करते समय पहले छह ओवर में जूझ रहे थे लेकिन बीच के ओवरों में वापसी की । हमें बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर भी मनचाही शुरूआत नहीं मिल पा रही थी । शायद चेन्नई की विकेट के कारण । उम्मीद है कि बेहतर विकेटों पर हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पहले छह ओवरों में अधिक गेंदबाजों की जरूरत थी जिससे अश्विन पर पहले छह ओवरों में दो ओवर डालने का काफी दबाव बन रहा था । यही वजह है कि हमने गेंदबाजी में बदलाव किये ।बल्लेबाजी ईकाई का प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन और बेहतर हो सकता है ।’’

भाषा मोना

मोना