Indian team captain Harmanpreet Singh: नई दिल्ली। मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। ये वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम को इस विश्व कप को जीतने का प्रवल दावेदार माना जा रहा है। वर्ल्ड कप का आयोजन 13 जनवरी से ओडिशा के राउरकेला में होगा।
ये वर्ल्ड कप भारत में ही होना है। भारत के लिए यह गर्व की बात है कि देश को हॉकी विश्व की मेजबानी करने का मौका मिला है। जहां पर 16 टीमें इस विश्व कप में हिस्सा लेंगी। इन 16 टीमों को 4 ग्रुप में बंटा गया है। इन ग्रुप्स को पूल ए, पूल बी, पूल सी और पूल डी नाम दिया गया है। भारतीय टीम पूल डी में शामिल है।
पूल ए की टीमें
ऑस्ट्रेलिया
अर्जेंटीना
फ्रांस
साउथ अफ्रीका
पूल बी की टीमें
बेल्जियम
जर्मनी
कोरिया
जापान
पूल सी की टीमें
नीदरलैंड
न्यूजीलैंड
मलेशिया
चिली
पूल डी की टीमें
भारत
इंग्लैंड
स्पेन
वेल्स
Indian team captain Harmanpreet Singh: इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह Harmanpreet Singh के हाथों में सौंपी गई है। तो वहीं टीम की उपकप्तानी डिफेंडर अमित रोहिदास के हाथों में दी गई है। ऐसे में भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
भारतीय टीम का 18 सदस्य दल
गोलकीपर – कृष्ण बहादुर पाठक, श्रीजेश परट्टू रवींद्रन
डिफेंडर्स – जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उप-कप्तान), नीलम संजीप।
मिडफील्डर – मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह
फॉरवर्ड – मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह
एक्स्ट्रा प्लेयर – राजकुमार पाल और जुगराज सिंह
भारतीय टीम के कोच के लिए गंभीर सही विकल्प नहीं:…
6 hours ago