नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) दिल्ली एसजी पाइपर्स ने शनिवार को इंग्लैंड महिला हॉकी की मिडफील्डर और सुपरस्टार लिली ओसली से हॉकी इंडिया लीग के आगामी सत्र के लिये करार किया ।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ओसली 28 वर्ष की डच मिडफील्डर शान डि वार्ड की जगह लेंगी जिन्होंने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया ।
ओसली ने रियो ओलंपिक 2016 में स्वर्ण और तोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीता था । उन्होंने 2022 बर्मिंघम और 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता था ।
दिल्ली एसजी पाइपर्स महिला टीम की कोच डेव स्मोलेनार्स ने एक बयान में कहा ,‘‘ शान डि वार्ड का नहीं होना टीम के लिये झटका है लेकिन उनकी जगह दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ओसली का आना राहत की बात है । उनके पास अपार अनुभव और नेतृत्व क्षमता है ।’’
टूर्नामेंट एक फरवरी से रांची में खेला जायेगा ।
भाषा मोना पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूजीलैंड के चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 26…
51 mins agoसुदर्शन का शतक, पर भारत ए हार के करीब
1 hour agoभारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए
2 hours ago