हिताशी ने बनाई तीन शॉट की बढ़त |

हिताशी ने बनाई तीन शॉट की बढ़त

हिताशी ने बनाई तीन शॉट की बढ़त

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 05:23 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 5:23 pm IST

विकाराबाद, 15 नवंबर (भाषा) फॉर्म में चल रही भारतीय महिला गोल्फर हिताशी बख्शी ने शुक्रवार को यहां वूटी गोल्फ काउंटी में हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 14वें चरण में पांच अंडर 67 का मजबूत कार्ड खेलकर शानदार शुरूआत की।

उन्नीस साल की हिताशी इस सत्र में दो बार खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने पहले दौर में छह बर्डी लगाई और एक बोगी की।

हिताशी ने इस तरह विधात्री उर्स और स्नेहा सिंह पर तीन शॉट की बढ़त बना ली है जिन्होंने दो अंडर 70 के कार्ड खेले।

तीन खिलाड़ी खुशी खानिजाऊ, नयनिका सांगा और एमेच्योर श्रीहिता मांडावा ने एक अंडर 71 के कार्ड खेले जिससे वे संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर बनी हुई हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers