गुरुग्राम, 18 सितंबर (भाषा) हिताशी बख्शी ने बुधवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 12वें चरण के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर एक शॉट की बढ़त बनाई।
हिताशी के बाद अमेच्योर लावण्या गुप्ता और विधात्री उर्स मौजूद हैं। लगातार बारिश से खेलने में मुश्किल हो रही थी जिससे शीर्ष तीन गोल्फरों ने दिन में एक एक डबल बोगी की।
इस सत्र में दो जीत दर्ज कर चुकी हिताशी ‘हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष्ज्ञ पर चल रही हिताशी इस तरह लावण्या और विधात्री से एक शॉट आगे हैं। लावण्या और विधात्री ने एक अंडर 71 के कार्ड खेले।
अनुभवी वाणी कपूर और अमेच्योर कीर्थना राजीव इवन पार 72 के कार्ड से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गुकेश ने अनीश गिरी को हराकर शानदार शुरुआत की
1 hour agoपंजाब सरकार की अनदेखी का दर्द अब भी है अर्जुन…
2 hours agoछेत्री के गोल से बेंगलुरू एफसी को मिला एक अंक,…
14 hours ago