एचआईएल से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने में मदद मिलेगी: रघुनाथ |

एचआईएल से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने में मदद मिलेगी: रघुनाथ

एचआईएल से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने में मदद मिलेगी: रघुनाथ

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 01:51 PM IST, Published Date : June 27, 2024/1:51 pm IST

नई दिल्ली, 27 जून (भाषा) दिग्गज ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ ने कहा कि आगामी हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) से उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने में मदद मिलेगी जो भविष्य में राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेल सकते हैं।

एचआईएल की भारतीय हॉकी में सात साल बाद वापसी हो रही है जिसमें पुरुष वर्ग में आठ और महिला वर्ग में छह टीम भाग लेंगी। इसका आयोजन दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 में किया जाएगा।

आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार रघुनाथ ने कहा,‘‘यह लीग राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मनप्रीत सिंह और हरमनप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ी एचआईएल की ही देन हैं। यह घरेलू खिलाड़ियों के लिए अपना कौशल दिखाने का अच्छा मंच है।’’

उन्होंने कहा,‘‘कई युवा खिलाड़ियों को यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें यह समझने का मौका मिलेगा की शीर्ष खिलाड़ी कैसे खेलते हैं तथा खेल को लेकर उनका नजरिया कैसा है और वे किस तरह से तैयारी करते हैं।’’

भाषा

पंत मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)