राउरकेला, दो जनवरी (भाषा) यूपी रूद्राज ने बृहस्पतिवार को यहां हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के मैच में सूरमा हॉकी क्लब को 3-0 से शिकस्त दी।
यूपी रूद्राज के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम में सुदीप चिरमाको ने दूसरे मिनट, जोबानप्रीत सिंह ने 38वें मिनट में और आकाशदीप सिंह ने 58वें मिनट में गोल किये।
यूपी रूद्राज ने इस तरह जीत की लय जारी रखी और दो मैच में छह अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
पिछले मैच में यूपी रूद्राज ने कलिंगा लांसर्स पर 3-1 से जीत दर्ज की थी जबकि सूरमा हॉकी कलब ने पेनल्टी शूटआउट में तमिलनाडु ड्रैगन्स को 4-1 से हराया था।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कहीं जा नहीं रहा हूं , सिर्फ इस टेस्ट से…
1 hour agoकहीं जा नहीं रहा हूं , सिर्फ इस टेस्ट से…
2 hours agoबुमराह स्कैन के लिए गए, कोहली ने संभाली कमान
2 hours agoखबर खेल बीजीटी बुमराह
2 hours agoखबर खेल बीजीटी रोहित पांच
2 hours ago