Highest t20 Target in International Score: नैरोबी। अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली जिम्बाम्बे की क्रिकेट टीम ने आज क्रिकेट के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। जाम्बिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जिम्बाम्बे ने टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। टीम ने जाम्बिया के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाये हैं। टीम की तरफ से सबसे तूफानी बल्लेबाजी की कप्तान सिकंदर रजा ने। उन्होंने महज 43 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन बनाये। अपनी पारी में सिकंदर रजा ने 15 छक्के और 7 चौके लगाए।
Highest t20 Target in International Score: बात करे दूसरे बल्लेबाजों की तो टी मरुमनी ने महज 19 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके लगाए। देखें पूरा स्कोरकार्ड.
🚨NEW RECORD ALERT: Zimbabwe posts the highest T20 total – 334/4 vs Gambia!
Sikandar Raza’s magnificent 133* steals the show! Rapid fire innings from Marumani (62), Madande (53*), and Bennett (50)! pic.twitter.com/d0xjvSqaXL
— OneCricket (@OneCricketApp) October 23, 2024