Garena Free Fire Max Redeem Code | Source : Google Play
Free Fire Redeem Code : आजकल दुनिया में गेम्स का ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। फिर चाहे वह पबजी हो या फिर फ्री फायर। दोनों ही गेम्स ने करोड़ों लोगों के दिमाग में अपनी जगह बनाकर रखी है। प्रतिदिन करोड़ों लोग ये गेम्स खेलते हैं। तो वहीं फ्री फायर मैक्स भी लगातार पॉपुलर होता जा रहा है। इस गेम में शानदार ग्राफिक्स, स्मूथ गेमप्ले और जबरदस्त प्लेयर एक्सपीरियंस पाने का मौका मिलता है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए रिडीम कोड्स जारी करती है। इन कोड्स के लिए फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को गेम में फ्री आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर पाने का मौका मिलता है। अगर आप भी गेम में बिना पैसे लगाएं फ्री आइटम्स पाना चाहते हैं, तो आज के लिए जारी रिडीम कोड्स आपके लिए ही हैं।
Free Fire MAX के ये रिडीम कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं, जिसमें नंबर और अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गेम के लिए जारी ये कोड्स टाइम लिमिट के साथ आत हैं। यदि समय रहते इन को इन 16 डिजिट के कोड्स को रिडीम नहीं किया, तो ये एक्सपायर्ड हो जाते हैं। इसके बाद आप इन कोड्स का लाभ नहीं ले पाएंगे। इन कोड्स के जरिए आप वेपन्स, स्किन व डायमंड्स जैसे आइटम्स को बिल्कुल फ्री रिवॉर्ड्स की तरह क्लेम कर पाएंगे। यहां देखें आज 2 फरवरी 2025 के लिए जारी कोड्स की लिस्ट।
FFIC33NTEUKA
YHN6TGB5RFC3
XSW2CDE3VFR4
MJKO9IJN8UHB
VFGCRXESZAW4
G76S43ERTYB0
YHNMKJUI8U7Y
TGVFCXDSZA23
Y76T4RFGVB09
QAZXSWEDCVF5
BGT5VFR4CDE3
Q1W2E3R4T5Y6
U8S47JGJH5MG
ZZATXB24QES8
WD2ATK3ZEA55
HFNSJ6W74Z48
RD3TZK7WME65
F8YC4TN6VKQ9
1. सबसे पहले Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाएं।
2. इस वेबसाइट पर अपनी आईडी से लॉग-इन करें।
3. रिडेम्पशन वेबसाइट ओपन होने के बाद आप सभी कोड्स को बॉक्स में कॉपी-पेस्ट करें।।
4. अब कोड को कंफर्म करके सबमिट कर दें।
5. इस तरह आप फ्री फायर मैक्स कोड्स को रिडीम करके रिवॉर्ड्स पा सकेंगे और गेम में फ्री इन-गेम आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर प्राप्त कर सकेंगे। रिवॉर्ड्स की जानकारी गेम मेल बॉक्स में मिल जाएगी।