हेड ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया |

हेड ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया

हेड ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2024 / 01:47 PM IST
,
Published Date: December 18, 2024 1:47 pm IST

ब्रिसबेन, 18 दिसंबर (भाषा) शानदार फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन की समस्या से जूझने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया है ।

हेड ने कहा कि वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जायेंगे ।

प्लेयर आफ द मैच चुने गए हेड ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं । थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जायेगी ।’’

हेड ने अभी तक 81 . 80 की औसत से 409 रन बना लिये हैं ।वह तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे । वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिये भी नहीं आये थे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे ।

हेड ने श्रृंखला में अपनी कामयाबी का श्रेय चुनौतीपूर्ण हालात के अनुकुल ढलने को दिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट चुनौतीपूर्ण था । मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी । स्टीव के साथ साझेदारी अच्छी रही । मैने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा । स्टीव भी फॉर्म में लौट आया था जिससे मेरा आत्मविश्वास बढा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers