एडीलेड, दो दिसंबर (भाषा) भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर एडीलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं।
पर्थ में श्रृंखला के पहले मैच में भारतीय टीम की बड़ी जीत के बाद वह ‘व्यक्तिगत कारणों’ से स्वदेश लौट गए थे।
गंभीर यहां मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम के साथ नहीं थे। इस मैच को खराब मौसम के कारण 46 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया था। वह 26 नवंबर को पर्थ में भारतीय टीम से अलग हो गए थे जो पहले टेस्ट का निर्धारित अंतिम दिन था।
भारत ने पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा। यह दिन-रात का टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
पांच मैच की श्रृंखला के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल पाए थे और उनकी वापसी से भारतीय टीम को और मजबूती मिली है। अब अंतिम एकादश को अंतिम रूप देना गंभीर की पहली प्राथमिकता होगी।
गंभीर की अनुपस्थिति में उनके तीन भरोसेमंद साथियों अभिषेक नायर, रेयान टेन डोएशे और मोर्ने मोर्कल ने टीम की ट्रेनिंग प्रशिक्षण और अभ्यास मैच की तैयारियों की देखरेख की। भारत ने अभ्यास मैच छह विकेट से जीता।
रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में भारत की अगुवाई की थी। अब रोहित के आने और शुभमन गिल के भी प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार अर्धशतक के बाद गंभीर के लिए अंतिम एकादश का चयन करना कठिन होगा।
गिल ट्रेनिंग सत्र के दौरान अपने दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। भारतीय टीम सोमवार दोपहर कैनबरा से एडीलेड पहुंची और तीन अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी जिसमें से दो मंगलवार और बृहस्पतिवार को दूधिया रोशनी में होंगे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)