हेड और स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन बनाये |

हेड और स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन बनाये

हेड और स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन बनाये

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 01:27 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 1:27 pm IST

ब्रिस्बेन, 15 दिसंबर (भाषा) शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड (152) और दिग्गज स्मिथ स्मिथ (101) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 405 रन बना लिये।

जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करना जारी रखते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट लिये।

दिन का खेल खत्म होते समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)