बर्मिंघम, दो जुलाई ( भाषा ) ऋषभ पंत के 146 रन ने भले ही उन्हें बैकफुट पर ला दिया हो लेकिन इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने कहा कि मेजबान टीम डरी हुई नहीं है और पांचवें टेस्ट में वापसी करेगी ।
पंत उस समय बल्लेबाजी के लिये उतरे जब भारत के पांच विकेट 98 रन पर गिर चुके थे । पंत के शतक के दम पर भारत ने पहले दिन सात विकेट पर 338 रन बनाये । पंत ने 111 गेंद की पारी में 19 चौके और चार छक्के जड़े ।
कोलिंगवुड ने पहले दिन के खेल के बाद कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि हम लंबे समय तक दबाव में रहेंगे लेकिन पंत की पारी को सलाम । जब आप विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं तो विश्व स्तरीय प्रदर्शन होता है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने से डरते नहीं है । न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में हमारे प्रदर्शन से स्पष्ट है कि हम विरोधी टीम से डरते नहीं हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे ।हम ज्यादा से ज्यादा आक्रमण की कोशिश करते हैं और विकेट चटकाने का प्रयास करते हैं । हम रन रेट गिरने नहीं देना चाहते ।’’
भाषा
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
6 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
6 hours ago