हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर शेयर कर कसा तंज, बोलीं- तू आज कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई.. | Hasin Jahan shared a nude picture on social media and said, "If you become something today, then I have become

हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर शेयर कर कसा तंज, बोलीं- तू आज कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई..

हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर शेयर कर कसा तंज, बोलीं- तू आज कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: May 31, 2020 9:23 am IST

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इस बार हसीन ने सोशल मीडिया पर एक न्यूड तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में उनके मोहम्मद शमी के साथ नजर आ रही हैं। 

पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने कहा- ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान आया ये भारतीय क्रिकेटर, शेयर किय…

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kal tu kuch nhi tha to mai pak thi aj tu kuch ban gaya to mai napak ho gayi ,jhut burkha dal kar beparda sach ko mita nahi sakta.magarmach ki ansu kuch dino ka hi sahara hota hai.with cricketer shami ahmad #hasinjahanentertainment #hasinjahanfam #hasinjahanfun #starhasinjahan #mirchihasinjahan

A post shared by hasin jahan (@hasinjahanofficial) on

पढ़ें- मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बड़ा बयान, कहा- कोरोना संकट के चलते नेश…

इस बोल्‍ड पिक्‍चर के साथ हसीन जहां ने शमी पर तंज करते हुए लिखा, ” कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी। आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ बुरखा डाल कर बेपरवाह सच को छुपा नहीं सकता। मगरमछ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होते हैं।

पढ़ें- कोरोना संकट के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की तारीख तय, ये है …

हसीन जहां ने लिखा क्रिकेटर शमी अहमद के साथ फोटो है। पति से विवाद के बावजूद उनके साथ इस तरह की बोल्‍ड पिक्‍चर को शेयर करने के कारण हसीन जहां सोशल मीडिया पर इस वक्‍त ट्रोल भी हो रही हैं। लोग कमेंट सेक्‍शन में उन्‍हें जाहिल औरत करने से लेकर भद्दी-भद्दी गालियां तक दे रहे हैं।

पढ़ें- ट्विटर पर हो रही महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास पर चर्चा, ट्रेंड करने .

गौरतलह है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी और उनकी पत्‍नी के बीच विवाद किसी से छुपा नहीं है। पेशे से डांसर रही हसीन जहां पति पर मैच फिक्सिंग से लेकर घरेलू प्रताड़ना तक के गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। कोलकाता की एक अदालत शमी पर पत्‍नी मुकदमा भी कर चुकी हैं।