नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) हरियाणा की युवा निशानेबाज सुरुचि ने 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शुक्रवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक की हैट्रिक बनाई।
झज्जर की रहने वाली सुरुचि ने कर्णी सिंह रेंज पर फाइनल में 243.1 का स्कोर बनाकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग में अपना पहला खिताब जीता। इसके अलावा उन्होंने जूनियर और युवा वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीते।
सुरुचि ने पांच साल पहले झज्जर के उसी रेंज पर अपने करियर की शुरुआत की जहां ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर ने अपने शुरुआती दिनों में निशानेबाजी सीखी थी।
पिछली बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सुरुचि ने क्वालिफिकेशन में 585 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
इस स्पर्धा में कई अनुभवी निशानेबाज भाग ले रहे थे जिनमें ओलंपियन रिदम सांगवान, एशियाई खेलों की मौजूदा चैंपियन पलक, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज दिव्या टीएस और जूनियर विश्व चैंपियन सान्याम शामिल थी।
सुरुचि ने फाइनल में शुरू से लेकर आखिर तक अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने दूसरे स्थान पर रही रिदम को 5.7 अंक से पीछे छोड़ा। महाराष्ट्र की कृष्णाली राजपूत तीसरे स्थान पर रहीं।
जूनियर वर्ग के फाइनल में चंडीगढ़ की सान्याम ने सुरुचि को कड़ी चुनौती दी लेकिन हरियाणा की निशानेबाज आखिर में 245.1 अंक बनाकर 3.4 अंक के अंतर से स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही।
युवा वर्ग के फाइनल में सुरुचि में 245.5 अंक बनाकर उत्तर प्रदेश की संस्कृति बाना को 6.3 अंक से पीछे छोड़ा। संस्कृति ने रजत जबकि पलक ने कांस्य पदक जीता।
भाषा पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अवनि एलईटी क्वालीफायर में शीर्ष 20 में बरकरार
3 hours ago