दिल्ली को मजबूती देगी हर्षित की मौजूदगी, रियान के बिना खेलेगी असम |

दिल्ली को मजबूती देगी हर्षित की मौजूदगी, रियान के बिना खेलेगी असम

दिल्ली को मजबूती देगी हर्षित की मौजूदगी, रियान के बिना खेलेगी असम

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 07:12 PM IST, Published Date : October 25, 2024/7:12 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) तेज गेंदबाज हर्षित राणा की मौजूदगी निश्चित रूप से दिल्ली के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी क्योंकि टीम का लक्ष्य शनिवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी के मुकाबले में असम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना है।

हर्षित टीम में नवदीप सैनी की जगह लेंगे जो भारत ए के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गये हैं। लेकिन बल्लेबाजी विभाग में आयुष बडोनी और अनुज रावत (दोनों ओमान में एमर्जिंग एशिया कप में खेल रहे) की अनुपस्थिति से मेजबान टीम को काफी नुकसान होगा क्योंकि वह ऐसी टीम के खिलाफ जीत की उम्मीद कर रही है जिसके मुख्य खिलाड़ी रियान पराग इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे।

रियान अब भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं और वह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के चार मैच के दौरे पर रवाना होंगे।

पिछले मैच में इस्तेमाल की गई फिरोजशाह कोटला की पिच सपाट थी जिससे तमिलनाडु ने दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाकर पहली पारी में 674 रन बना दिये थे और अंत में ड्रॉ मैच से तीन अंक जुटाये।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)