हरमनप्रीत श्रीलंका मैच के लिये फिट, हालात अपेक्षा से अलग : मंधाना |

हरमनप्रीत श्रीलंका मैच के लिये फिट, हालात अपेक्षा से अलग : मंधाना

हरमनप्रीत श्रीलंका मैच के लिये फिट, हालात अपेक्षा से अलग : मंधाना

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 10:09 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 10:09 pm IST

दुबई, आठ अक्टूबर (भाषा ) भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मंगलवार को कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिये फिट है ।

हरमनप्रीत पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में गर्दन में तकलीफ के कारण ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गई थी ।

भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया लेकिन न्यूजीलैंड से पहला मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा है ।

मंधाना ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ हरमन ठीक है और कल का मैच खेलेगी ।’’

हरफनमौला पूजा वस्त्राकर की फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं है जो पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेली थी ।

मंधाना ने कहा ,‘‘ पूजा पर मेडिकल टीम काम कर रही है । उसके बारे में जानकारी कल ही मिल सकेगी ।’’

मंधाना अभी तक टूर्नामेंट में अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सकी है । भारत को अब श्रीलंका से खेलना है जिसने उसे एशिया कप फाइनल में हराया था । इसके अलावा आस्ट्रेलिया से मैच अभी बाकी है ।

मंधाना ने कहा ,‘‘ यहां के हालात उससे बहुत अलग है जैसा हमने सोचा था । हम संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं । बल्लेबाजों को चतुराई से खेलना होगा ।’’

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)