मुंबई: hardik pandya natasa stankovic Divorce Confirm? पिछले दो दिन से मीडिया में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरें सुर्खियों में है। कल तक कहा जा रहा था कि दोनों के रिश्तों अब खटास आ चुकी है और दोनों तलाक लेने वाले हैं। लेकिन अब खबरें आ रही है कि दोनों का तलाक हो चुका है और पत्नी नताशा ने हार्दिक पांड्या की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली है।
hardik pandya natasa stankovic Divorce Confirm? बता दें कि हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से अपना सरनेम हटा लिया है साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी सभी फोटोज को डिलीट कर दी हैं। सिर्फ वही तस्वीरें रखी हैं जिनके साथ उनका बेटा भी साथ में है। वहीं वह इस बार पूरे IPL 2024 में नज़र नहीं आईं। इसके बाद से ही ये कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में खटास आ चुकी है और तलाक लेने वाले हैं। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही इनके तलाक के कारणों का पता चला है।
हार्दिक और नताशा उन कपल में से एक हैं जिनके इश्क के चर्चे गॉसिप के गलियारों में फैले हुए थे। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और शादी से पहले ही एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थी। सबसे खास बात तो ये थी कि जब इस कपल ने शादी की तो उनके बच्चे ने भी साथ में अपने पेरेंट्स की शादी अटेंड की। जहां नताशा और हार्दिक की जोड़ी की लोग तारीफ करते थे, वहीं अब गॉसिप के गलियारों में खबर है कि जल्द ही ये कपल अलग होने वाले हैं।
Tell me this isn’t true 😳🙄😱😱😱 pic.twitter.com/ywoiIZUMWe
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) May 24, 2024
बता दें कि शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट हो गई थी और प्रेग्नेंट होने के बाद कपल ने शादी की थी। अब दोनों के तलाक की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। वहीं, हार्दिक ने पत्नी नतासा के जन्मदिन पर भी कुछ पोस्ट नहीं किया। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी 31 मई 2020 को हुई थी। कपल ने कोर्ट मैरिज की थी। दोनों का एक बेटा भी हैं। बता दें कि नताशा का पहले इंस्टाग्राम पर नाम नताशा स्टेनकोविक पंड्या था। अब उन्होंने पांड्या सरनेम अपनी आईडी से हटा दिया है। इसके बाद दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं। वहीं, नताशा के बर्थडे पर भी हार्दिक पांड्या ने कोई पोस्ट नहीं किया था। इसके बाद दोनों को साथ में देखा भी नहीं गया। दोनों काफी समय पहले ही अलग हो गए हैं, पर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
View this post on Instagram
पंत और जायसवाल पर टिकी भारत की उम्मीदें
2 hours agoIND vs AUS 4th Test Day 5 Live: 5वें दिन…
2 hours ago