नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते है। वो कई बार ऐसी बात बोल जाते है, जो आगे चलकर बड़ा विवाद का रुप ले लेती है। हाल ही में भज्जी ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में गुजरात का समर्थन करते हुए कहा कि यह प्ले-ऑफ में पहुंचे वाली पहली टीम बनने जा रही है। पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि गुजरात की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच जीतने जा रही है और यह टीम क्वालीफायी करने वाली पहली टीम होगी।
हरभजन ने हार्दिक की अगुवाई वाली टीम को मजबूत बताया । भज्जी ने आगे कहा राशिद खान शानदार फॉर्म में हैं और कोच आशीष नेहरा खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस दे रहे हैं। इस टीम को हरा पाना बहुत ही मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: तजिंदर बग्गा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक
Follow us on your favorite platform: