हरभजन सिंह कोविड-19 से संक्रमित, घर पर ही पृथकवास पर

हरभजन सिंह कोरोना संक्रमित, घर पर ही हैं आइसोलेटेड

हरभजन सिंह कोविड-19 से संक्रमित, घर पर ही पृथकवास पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: January 21, 2022 2:04 pm IST

नई दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उनका कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह घर पर ही पृथकवास पर हैं।

पढ़ें- मंडप पर बैठे दूल्हे ने दुल्हन की ऐसी जगह पर रखा था हाथ.. पंडित ने लगाई फटकार तो दुल्हन हो गई पानी-पानी

पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 41 वर्षीय हरभजन में हल्के लक्षण हैं।

पढ़ें- इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, अमर जवान ज्योति विवाद के बीच प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान

हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड के लिये मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया है और मुझे हल्के लक्षण हैं। मैं घर पर ही पृथकवास पर हूं और हर तरह की जरूरी सावधानी बरत रहा हूं।’’

पढ़ें- पद्मिनी भोई साहू दुर्ग मेडिकल कॉलेज की विशेष अधिकारी नियुक्त.. आदेश जारी

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाने का अनुरोध करता हूं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।’’

पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया ‘भर्ती विधान’.. यूपी में बेरोजगारी दूर करने के लिए साबित होगा ‘रामबाण’

हरभजन को मस्कट में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चरण में भाग लेना था लेकिन अब वह इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।