खुश हूं कि हर कोई मेरे विश्व चैम्पियन बनने के बारे में सोच रहा है: गुकेश |

खुश हूं कि हर कोई मेरे विश्व चैम्पियन बनने के बारे में सोच रहा है: गुकेश

खुश हूं कि हर कोई मेरे विश्व चैम्पियन बनने के बारे में सोच रहा है: गुकेश

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 08:15 PM IST, Published Date : October 15, 2024/8:15 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के पहली बार के चैलेंजर डी गुकेश ने मंगलवार को कहा कि वह चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ मुकाबले में जीत के दावेदार माने जाने से प्रभावित नहीं हैं।

इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने कठिन दौर से उबरने के बाद शानदार लय में होने का लुत्फ उठाया है।

गुकेश इस साल अप्रैल में महज 18 साल की उम्र में कैंडिडेट टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

वह प्रतिष्ठित खिताब और ढाई मिलियन डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि के लिए 20 नवंबर से 15 दिसंबर तक सिंगापुर में लिरेन से भिड़ेंगे।

गुकेश ने ऑनलाइन बातचीत में मीडिया के एक चुनिंदा समूह से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि लोग यह कह रहे हैं (कि मेरे जीतने की उम्मीद है)। मैं अपने फॉर्म से खुश हूं। लेकिन इससे वास्तव में कोई दबाव नहीं पड़ता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह सिर्फ विश्व चैम्पियनशिप में खेलने का दबाव है।  लोगों की बातों से मुझ पर हालांकि कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है। मैं बस हर राउंड में अच्छा खेलना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि क्या होता है।’’

प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद से गुकेश शानदार लय में है और उन्होंने हाल ही में भारत को पहली बार शतरंज ओलंपियाड जीत दिलाई है।

  सर्वकालिक सर्वोच्च रेटिंग वाले शतरंज खिलाड़ी लिरेन ने अवसाद से जूझने के कारण विश्व चैंपियनशिप में रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नेपोम्नियाचची को हराने के बाद खेल से ब्रेक ले लिया था। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में वापसी की लेकिन फॉर्म में भारी गिरावट के कारण उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

गुकेश विश्व चैम्पियनशिप के लिए अपनी योजनाओं के बारे बात करने से बचते रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए, यह एक बहुत ही मजबूत खिलाड़ी के खिलाफ मैच है। और मुझे यकीन है कि वह सही भावना के साथ मैच में आएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। इसलिए मेरा दृष्टिकोण हर मैच को पूरे सम्मान और अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर है।’’

उन्होंने कहा कि ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।

ओलंपियाड में गुकेश ने 10 मैचों में से नौ में जीत दर्ज कर भारत को चैंपियन बनाने में मदद की।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बहुत खास प्रदर्शन था। मैं ओलंपियाड में जिस तरह खेला और विभिन्न परिस्थितियों को संभाला उससे मैं बहुत खुश हूं। यह निश्चित रूप से विश्व चैम्पियनशिप के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है।’’

गुकेश अगर विश्व चैम्पियन बनने में कामयाब रहे तो वह महान विश्वनाथ आनंद के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे। आनंद पांच बार विश्व चैम्पियन रहे हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)